राष्ट्रीय
अब आपकी बारी, 45 से अधिक उम्र वाले भी लगा सकते हैं कोरोना टीका
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या में तेजी से लगातार इजाफा हो रहा है।
हर रोज कोरोना मरीज की तादाद बढ़ रही है। ऐसे में सरकार ने भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है। इसी क्रम में अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है। यानी अब कोई भी शख्स जिसकी उम्र 45 साल से उपर है कोरोना का टीका लगवा सकता है।
गौरतलब है कि, इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसके अलावा वैसे लोगों को भी वैक्सीन दी जारी थी, जो 45 साल से अधिक की उम्र वाले हों, और गंभीर बीमारी से ग्रस्त हों। मोदी सरकार की इस नई घोषणा के बाद अब 45 की उम्र पार कोई भी शख्स कोरोना का टीका लगवा सकता है। अगर आप भी कोरोना टीका लेना चाहते हैं तो आरोग्य ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।