Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

एनपीएस कार्मिकों ने किया एनपीएस का होली दहन: पसबोला

देहरादून। संयुक्त मोर्चा, उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के आवाह्न पर 17 मार्च को एनपीएस कार्मिकों ने एनपीएस(New Pension Scheme) का होली दहन किया। संयुक्त मोर्चे की मांग है कि राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर उत्तराखण्ड राज्य में भी एनपीएस कार्मिकों के हित में ओपीएस(Old Pension Scheme) की बहाली की जाए।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, उत्तराखंड(NOPRUF) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन के दिन 17 मार्च को एनपीएस होली दहन कार्यक्रम प्रदेश भर में करने का निर्णय संयुक्त मोर्चा द्वारा लिया गया था। जिसमें प्रदेश के समस्त एनपीएस कार्मिक अपने परिवार जनों के साथ अपने-2 क्षेत्रों में एनपीएस की प्रतियों का होली दहन कर पुरानी पेंशन योजना(OPS) की बहाली की मांग की।

संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के कारण ही राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने-2 राज्यों में एनपीएस व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था का तोहफा दिया है। एनपीएस होली दहन कार्यक्रम का संज्ञान लेकर उत्तराखंड सरकार अवश्य ही एनपीएस कार्मिकों की तकलीफ़ को समझने का प्रयास करेगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय संयोजक मिलिंद बिष्ट, प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत, प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष योगिता पंत , प्रांतीय कानूनी सलाहकार डॉ अजय चमोला, आईटी प्रभारी अवधेश सेमवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल जयदीप सिंह रावत, मंडलीय मंत्री नरेश कुमार भट्ट, मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत, रश्मि गौड़, रजनी रावत, शशि चौधरी, रेनू डांगला, सौरभ नौटियाल, प्रदीप सजवाण, शंकर भट्ट, मुरली मनोहर भट्ट, राजीव उनियाल, माखन लाल आदि इत्यादि सहित समस्त एनपीएस कार्मिकों ने अपना-2 सहयोग दियाl

यह भी पढ़ें -  नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर रोडवेज बस का स्टीयरिंग हुआ लॉक, खाई की तरफ लटकी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News