उत्तराखण्ड
राजकीय महाविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला,दी बड़ी चेतावनी
टनकपुर – शुक्रवार को टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं नें विधानसभा अध्यक्ष सूरज मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला दहन किया
विधानसभा अध्यक्ष सूरज मिश्रा नें बताया छात्र संघ चुनाव को निरस्त करने और छात्र संघ चुनाव न कराए जाने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है एवं जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया गया,और चेतावनी देते हुए बताया अगर जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तारीख तय नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से सभी NUSI कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और विद्यालय में तालाबंदी करेंगे, इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष पूजा यादव, प्रिय, रुपेश सक्सेना रावत, सुहानी सोराड़ी, अंजू सक्सेना, वैशाली गिरी, साहिल गिरी, सौरभ गिरी, अमित चंद्र, मयूर, नरेंद्र रावत, सागर कुमार, सचिन आदि मौजूद रहे