Uncategorized
तेज हुई मूल निवास, भू-कानून की मांग, ऋषिकेश में निकाली गई स्वाभिमान महारैली
प्रदेश में मूल निवास और भू-कानून की मांग तेज हो गई है। मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से पहाड़ से लेकर मैदान तक स्वाभिमान महारैली निकाली गई। इस महारैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
ऋषिकेश में निकाली गई स्वाभिमान महारैली
रविवार को ऋषिकेश में मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और काफी संख्या में आम लोग शामिल हुए। रैली के दौरान सरकार से मूल निवास, भू-कानून की मांग की गई। इसके साथ ही प्रदेश में लगातरा बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति और अपराधों को भी कम करने की मांग की गई।
आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक निकाली गई महारैली
बता दें कि ऋषिकेश ने महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक महारैली निकाली गई। समिति संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि उत्तराखंड में लंबे समय से सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग हो रही है। लेकिन सशक्त भू-कानून नहीं होने से देवभमि की शांत वादियां आज अपराध का अड्डा बन गई हैं।