Uncategorized
बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की काउंटिंग पूरी,देखिये कौन आगे
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे काउंटिंग जारी है।
हरिद्वार की मंगलोर विधानसभा सीट और बद्रीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव की काउंटिंग जारी है चौथे राउंड के बाद
मंगलौर उपचुनाव
चौथे राउंड में कांग्रेस 4898 वोटो से आगे
बसपा उबेदुर्रहमान को मिले 1351
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 3837
कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 4156
बद्रीनाथ
चौथे चरण की गिनती के बाद कांग्रेस की लीड बरकरार है। बदरीनाथ में लखपत बुटोला वोट 1161 से आगे हैं। बुटोला को 7223 वोट मिले हैं जबकि भंडारी को 6062 वोट मिले हैं।
मंगलौर में पांच राउंड पूरे
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस 21150
मोंटी बीएसपी 13765
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी 9486
कांग्रेस प्रत्याशी काजी ग्राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7385 वोट आगे
➡️चमोली
बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।
5वें चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1066
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1582
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 36
5 नोटा – 80
कुल वोट -2791
5वें चरण के बाद लखपत बुटोला 1677 मतों से आगे चल रहे है।
दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे
बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर पांच राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं