कुमाऊँ
कल रहेगा हल्द्वानी बाजार बंद,बढ़ने लगी कंटेनमेंट जोन की संख्या
हल्द्वानी। यहां हर रोज़ संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। हल्द्वानी शहर में लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इसी दिशा में प्रशासन ने अब 08 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। बता दें कि इन इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। साथ ही प्रशासन ने इन इलाकों में कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। हल्द्वानी शहर में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इसलिए प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शनिवार को अब पूर्ण रूप से बंदी रहेगी।
हल्द्वानी शहर में शनिवार को केवल अति आवश्यक दुकानें सुबह 11 बजे तक खुलेंगी।बता दें कि आवश्यक दुकानों में मेडिकल, दूध की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा बाकी सभी दुकानें पूर्ण रुप से बंद रहेंगी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी दी और बताया कि व्यापारियों से चर्चा के बाद ही यह सहमति बनी है। बंदी होने से भीड़ कम होगी तो कोरोना वायरस पर भी असर पड़ेगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते दिन 4818 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल में 682 नए मामले मिले हैं।