कुमाऊँ
हिमालय बचाओ अभियान के तहत बच्चों से कराया पौधारोपण
दन्या। विकास खंड धौलादेवी के जूनियर हाईस्कूल बागपाली के स्कूल प्रधानाचार्य योगेंद्र रावत ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्कूल में बच्चों के द्वारा पौधा रोपण व स्वच्छता अभियान को रेखांकित कर वनों को बचाने की पहल की और साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिज्ञा ली। बच्चों को हिमालय पर पढ़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। जंगलों के कटने,खनन व अतिक्रमण से लगातार पर्यावरण दूषित होने पर खेद व्यक्त किया। पालीथीन की अधिक उपयोगिता भी पर्यावरण व प्राणी मात्र के लिए भी काफी घातक प्रभाव डालने में सहायक है। लगातार पालीथीन बंद करने के लिए सरकार मुहिम छेड़ रही है। लेकिन आज भी पालीथीन का उपयोग प्रचुर मात्रा देश में चल रहा है। लगातार सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ रही है।
















