कुमाऊँ
उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
भुवन ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में आज नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ का ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा बार और बैंच में सामंजस्य बैठाते हुए अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा।

नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश चंद रावत ने कहा उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वे पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने के साथ ही देहरादून बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एक साथ मिलकर 13 जिलों की बारो के अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा जूनियर अधिवक्ताओं के स्टाई फंड मिले इसके लिए वे प्रयासरत रहेंगे ताकि जूनियर अधिवक्ताओं का स्वर्णगीन विकास हो।





























