उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में ट्रैकिंग के लिए आई पांच युवतियों में से चार की मौत, एक लापता
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवेलर के अलकनंदा नदी में गिरने से नोएडा निवासी पांच युवतियों की भी मौत हो गई है। जिसमें एक युवती अंजलि के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं पाया है। यह सभी युवतियां नोएडा के सेक्टर-51 में रेंट पर रहती थीं। सभी युवतियां एक ग्रुप के साथ उत्तराखंड ट्रैकिंग करने गईं थीं। हालांकि इस घटना की आधिकारिक जानकारी नोएडा पुलिस को देर शाम तक नहीं मिली है। l सेक्टर-51 के ए-50 में एक किराये के मकान में रहने वाली वंदना शर्मा, कुमारी शुभम, निकिता, स्मृति और मोहिनी अलग अलग निजी कंपनियों में डाटा एनालिसिस से जुड़ा काम करती थी। मकान के केयर टेकर ने बताया कि युवतियां शुक्रवार रात आठ बजे बिल्डिंग से निकली थी।इनके साथ अंजलि नामक युवती भी कैब से निकली थी। यहां से किसी दूसरी जगह पर जाकर वहां से टेंपो ट्रैवेलर से एक साथ उत्तराखंड के लिए निकली थी। हालांकि इनमें से किसी ने भी बिल्डिंग के केयरटेकर को कोई जानकारी नहीं दी थी। शनिवार दोपहर के समय इस घटना की जानकारी बिल्डिंग में रहने वाली अन्य लड़कियों को मिली। जिसके बाद केयर टेकर को इसकी सूचना दी। केयर टेकर की तरफ से बताया गया कि सभी छह युवतियां तीन महीनों से यहां पर रहती हैं। बताया कि सभी युवतियों के बिल्डिंग में रहने वाली अन्य लड़कियों के साथ इनके अच्छे संबंध थे। हादसे में अंजलि को छोड़कर सभी पांच की मौत हो गई। वहीं इस घटना से स्थानीय पुलिस अनभिज्ञ है। कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस तरह की कोई सूचना किसी एजेंसी या पुलिस से नहीं मिली है।