Connect with us

उत्तराखण्ड

उखड़ने लगे करोड़ों के डामरीकरण, सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी

पौड़ी। सरकारी धन को किस तरह से ठिकाने लगाया जाता है, जिले में बन रही सड़को और राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रहे डामरीकरण से पता चलता हैं।पहाड़ो में आजकल ठंड व सड़को पर नमी ज्यादा हो रही है लेकिन फिर भी विभाग के भृष्ट अधिकारी लगातार सड़को पर टल्ले व डामरीकरण का कार्य धड़ल्ले से करवा रहा है।

मामला रास्ट्रीय राजमार्ग 534 सतपुली – पौड़ी का है, जहाँ पर आजकल RGB कम्पनी द्वारा डामरीकरण किया जा रहा है। आजकल पार्टिसैंण – ज्वालपा देवी मार्ग पर डामर किया जा रहा है । मगर सड़क पर एक तरफ से हो रहे डामरीकरण ओर दूसरी तरफ से उखड़ता जा रहा है।

आपको बता दें कि विगत 15 दिन पहले किया गया डामर उखड़ गया है व सड़क पर रोड़ी ही रोड़ी बिखरी पड़ी है जो कि दो पहिया वाहनों के लिए खतरे की घण्टी बनी हुई है। मगर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जरा भी सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नही दे रहे है। क्या कमीशन खोरी में सरकारी धन को ठिकाना लगाय जा रहा है।अब देखना होगा सरकार में बैठे पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज प्रदेश में कमीशनखोरी पर कब तक लगाम लगाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में हुआ भीषण सड़क हादसा : फॉक्सवैगन और ऑल्टो कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News