Connect with us

Uncategorized

जमरानी से पानी मिलने पर मीटर के आधार पर देना होगा बिल

मीनाक्षी

हल्द्वानी। पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए गौला नदी पर जमरानी बांध बनाया जा रहा है। बांध से हल्द्वानी तक पानी पहुंचाने के लिए जल निगम ने पेयजल योजना बनाई है। इसके अनुसार घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की मीटर के आधार पर पानी का बिल देना होगा। इसके लिए प्रस्तावित योजना में मीटर लगाया जाना प्रस्तावित किया गया है। हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में साल भर पेयजल का संकट बना रहता है। गौला नदी के पानी को शीशमहल के फिल्टर प्लान में साफ कर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जाल संस्थान 82 ट्यूबवेल से भूजल निकाल कर पानी की आपूर्ति करता है। इसके बाद ही पानी की कमी बनी रहती है। शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आबादी बढ़ने से पानी की कमी हो रही है। इसके लिए गौला नदी के अपर स्ट्रीम पर जमरानी में सिंचाई विभाग बांध बना रहा है। वहीं निर्माणाधीन बांध से हल्द्वानी तक पानी पहुंचाने के लिए जल निगम ने पेयजल योजना बनाई है। इसके अनुसार हल्द्वानी के बाहरी के साथ ही 177 गांवों को पानी दिया जाना है। पानी के उपयोग की गणना के लिए घर और व्यवसायिक प्रतिष्वानों में मीटर लगाए जाएंगे। इसके आधार पर उपभोक्ताओं को पानी के बिल का भुगतान करना होगा। जल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने बताया कि पेयजल योजना की डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। पानी के लिए मीटर का उपयोग किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां संरक्षित पशु की हत्या के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस फोर्स तैनात

More in Uncategorized

Trending News