उत्तराखण्ड
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़
हल्द्वानी/बिन्दुखत्ता/लालकुंआ। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद नैनीताल के अनेकों पौराणिक शिवालयों में शुक्रवार को प्रातःकाल से भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने भोले बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। छोटा कैलाश पर्वत में भी भक्तजन रात से आने लग गये थे। इधर हल्द्वानी में बेल बाबा मंदिर, हैड़ाखान मंदिर कठघरिया,काली चौड़ गौलापार समेत क्षेत्र के लगभग सभी मंदिरों में भक्तजनों,श्रध्दालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी।
बिन्दुखत्ता क्षेत्र के सभी मन्दिरो में सुबह से महाकाल के भक्तों की जोरदार भीड़ लगी रही। महाकाल के भजनों से गूंजा पूरा छेत्र सिद्देस्वर महादेव मंदिर इंद्रा नगर -1 मां भगवती मन्दिर ,भगवती चौक, पूर्णागिरि मन्दिर इंद्रा नगर-2 विन्देस्वर मन्दिर जड़ सेक्टर स्कूल के पास ,शिव मंदिर मेन मार्केट काररोड ,हनुमान मंदिर संजय नगर ,एवं प्रेम हंसः योग आश्रम संजय नगर दुतीय सहित छेत्र के सभी मंदिरों में भोले के जयकारों के साथ भक्तो की काफी भीड़ रही जिसमे पूजा अर्चना करने में महिलाओं व बच्चों की ज्यादा भीड़ देखने की मिली।
क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।साथ ही प्रेम हंस आश्रम में विगत चार दिनों से लगातार कार्यक्रम चलते रहे। मन्दिरो में पूजा पाठ व भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊँ प्रभारी सत्यवोधानन्द महाराज व प्रेम हंस आश्रम के प्रभारी आलोकानन्द जी के द्वारा सभी आये पत्रकार बन्दुओ का मंगल पट्टी उड़ा कर स्वागत किया गया उसके बाद दोनों महाराजो के द्वारा आश्रम के अन्दर सभी मंदिरों की परिक्रमा सभी अतिथियों के साथ वादयंत्रो की गूंज के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अजय उप्रेती द्वारा किया गया जिनके साथ पत्रकार प्रेम सिंह दानू,हरीश बिसौती समाज सेवी त्रिलोक सिंह पानू सहित कई साधु संत उपस्थित रहे।