Connect with us

Uncategorized

सीएम धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार सहित कई प्रमुख मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना

आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. सीएम के जन्मदिन के मौके पर आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा बदरीनाथ, केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों में पूजा-अर्चना और हवन किया.बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य व वेदपाठियों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से महाभिषेक पूजा और केदारनाथ धाम में षोडशोपचार और रूद्राभिषेक पूजा संपन्न हुई. बदरीनाथ धाम में उपाध्यक्ष किशोर पंवार और मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पूजा में सम्मिलित हुए.इसके अलावा ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, सिद्धपीठ, कालीमठ सहित विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विशेष पूजा-अर्चना और हवन किया गया. इस अवसर पर सीएम के दीर्घायु और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई, बीकेटीसी के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी बदरी- केदार समेत सभी मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित की जाएगी.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेस्टोरेंट विवाद में आगजनी, कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज

More in Uncategorized

Trending News