कुमाऊँ
धामी के सीएम बनने पर पालिकाअध्यक्ष ने सभासदों संग किया मिष्ठान वितरण
टनकपुर। पुष्कर सिंह धामी के पुनः उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभासदों और छेत्र के नगर वासियों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए टनकपुर नगर में मिस्ठान वितरण कर खुशी का इजहार प्रकट किया। नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार एवं सभासदो,भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के नगर वासियों ने मुख्यमंत्री धामी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
कार्यक्रम में सभासद वार्ड नं-05 पूजा टम्टा, सभासद वार्ड नं-07 तुलसी कुंवर,सभासद वार्ड नं-03 रईस अंसारी,समाजसेवी नवल किशोर, राजेश कुमार,राशिद खान,सुरेन्द्र गुप्ता, अफजाल भाई,मन्नू गहतोड़ी,अनिता यादव,निशा वर्मा और टनकपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद प्रकाश उपस्थित रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर