उत्तराखण्ड
चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष प्रत्याशी हेमा वर्मा नें शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए निकाला भव्य जुलुस, उमड़ा जन सैलाब
टनकपुर- कांग्रेस पार्टी ने आज टनकपुर में शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी हेमा वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भव्य जुलूस निकाला।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ थे, जिन्होंने पार्टी के समर्थन में नारे लगाए और चुनावी जीत का विश्वास जताया,
जुलूस के बाद हेमा वर्मा ने तुलसीराम चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया।
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमारी लड़ाई सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से है। हम विधानसभा की तीनों सीटों को बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और इस बार जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।
वहीं, प्रत्याशी हेमा वर्मा ने कहा, “महिलाओं का मुझे विशेष समर्थन मिल रहा है, जो हमारे पक्ष में एक मजबूत संकेत है। मैं विश्वास करती हूं कि इस बार हम बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।”
यह शक्ति प्रदर्शन कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में अपने मजबूत उम्मीदवार और जनता के साथ जुड़ाव को दिखाने वाला था, और पार्टी का दावा है कि इस बार वे विधानसभा की तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।