उत्तराखण्ड
गणेश विसर्जन के आखिरी दिन गूंजे गणेश भगवान के जयकारे
टनकपुर। गणेश विसर्जन के आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर टनकपुर नगर में भगवान गणेश की मूर्तियों को विधि-विधान से शुक्रवार को पूजा-अर्चना कर शारदा नदी में विसर्जन किया गया। इससे पूर्व टनकपुर नगर में विभिन्न जगहों में भक्तों ने हवन यज्ञ किया। जिसके बाद वार्ड नंबर 7, वार्ड नं 5 नई बस्ती, वार्ड नंबर 8,आदि जगहों के भक्तों ने मिलकर नगर के पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी, बस स्टेशन, राजाराम चौराहा, चड्डा चौराहा, तुलसीराम चौराहा, महादेव चौराहा होते हुए शारदा घाट तक गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया आदि अन्य जयकारों के साथ विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली।
वहीं शोभायात्रा में भक्तों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और मन्नत मांगते हुए भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा में लोकल कलाकारों द्वारा सुंदर झांकी की प्रस्तुति की गई जिसमे कलाकारों ने बताया ये हमारा सौभाग्य है कि हमें भगवान गणेश जी के महोत्सव में उनकी झांकी प्रस्तुत करने का मौका मिला।
और उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा शिव पार्वती, महाकाल और राधे कृष्ण झांकी की प्रस्तुति की गई, वही विशाल गणेश विसर्जन में सभी विसर्जन करने वाले भक्तों ने सभी की मनोकामनाओ को पूर्ण करने का आशीर्वाद माँगा इस दौरान.अमित बिष्ट,आकाश निषाद, कमल भट्ट, विजय कुमार, उन्नति शर्मा, मनोज कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार अमित, राजा, रवि कुमार,राजीव, रजत पाटनी, नितेश,चन्दन, पंकज, अंशु, जयंत, प्रेम चंद, युवराज, आदि भक्तगण मौजूद रहे।