कुमाऊँ
अक्षय तृतीया के अवसर पर की जायेगी श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर में विग्रहो की प्राण प्रतिष्ठा
टनकपुर। शहर के सीताराम मंदिर परिसर में स्थित श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर में कल मंगलवार 03 मई 2022 अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री बांके बिहारी और खाटू श्याम की मूर्तियों की शास्त्रों के अनुसार विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। शास्त्रों में उल्लेखित प्राण प्रतिष्ठा की विधि के अनुसार किसी भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में तीन दिन का समय लगता है उसके बाद उस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की विधि संपन्न होती है, प्राण प्रतिष्ठा की विधि संपन्न होने के तत्पश्चात मूर्ति को मूर्ति न कहकर उसे विग्रह कहा जाता है।
श्री श्याम परिवार टनकपुर की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें शिप्रा नदी के किनारे स्थित उज्जैन प्राचीन नाम अवंतिका से पधारे शास्त्री जी दोनों मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में अपना सहयोग दे रहे हैं। 28 अप्रैल 2022 से मूर्तियों की पूजा विधि का कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसमें दोनों मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि में पुष्प, फल,घी,दूध,शक्कर,दाल,गेहूं,चावल इत्यादि के साथ पांच दिनों तक पूजा विधि कर शयन कराया गया। कल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सुबह 8:00 बजे निशान यात्रा के साथ 11:00 बजे श्री बांके बिहारी और खाटू श्याम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा की जायेगी। श्री श्याम परिवार टनकपुर के संयोजन से दोपहर 1:00 बजे शहर के सभी कृष्ण भक्तों के लिए मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन कर श्री श्याम परिवार टनकपुर के द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा।
इस पुण्य कार्य में राकेश गर्ग, संजय अग्रवाल मगन बिहारी किराना स्टोर टनकपुर,अनुज अग्रवाल क्रेशर वाले,वैभव अग्रवाल,पंकज गर्ग,मयंक गर्ग,विजय अग्रवाल जड़ी बूटी वाले, मनिंदर छाबड़ा,विनोद शारदा पुरुषोत्तम अग्रवाल,दीपक शारदा, सुरेश चंद्र अग्रवाल,मनोज बत्रा, रामचंद गर्ग,आर.के.गुप्ता आदि श्याम प्रेमी सहयोग कर रहे हैं।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर