उत्तराखण्ड
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगजनों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
चम्पावत – तीन दिसंबर मगलवार को टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया इस अवसर पर दिव्यांग जनों द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान को दस सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौपा
समाजसेवी दिव्यांग अतिकु रहमान ने बताया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाए जाने के साथ तमाम दिव्यांगजनों नें मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान को अपनी तमाम समस्याओं व उसके निराकरण हेतु अवगत कराते हुए प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौपा है, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुजारिश करते हुए बताया की हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को समस्या वाबत पत्र प्रेषित करने की कृपा करें सभी दिव्यांगजन इन समस्याओं का निराकरण चाहते हैं
दिव्यांगजनों नें अपनी मांगों को लेकर बताया की दिव्यांगजनों को मिल रही 1500 रु विकलांग पेंशन को बढ़ाकर ₹5000 महीना किया जाए
दिव्यांग मुखिया जो शारीरिक रूप से कमजोर है चलने में लाचार है परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी नहीं कर पा रहा है उन्हें खाद्यपूर्ति जिला अधिकारी के द्वारा ग्राम में चिन्हित कर उसे अंत्योदय राशन कार्ड मुहैया कराया जाए
जिस दिव्यांग के पास रहने की सुविधा नहीं है उसे आवास बनाए जाने के लिए सहायता राशि प्रदान करने की योजना निकाली जाए, शीतकालीन में दिव्यांगजनों को गर्म कंबल गर्म जर्सीयां उपलब्ध कराई जाए
दिव्यांगजनों के बच्चों की पढ़ाई फ्री कराई जाए, जो दिव्यांग अपना रोजगार करने के लिए बैंक से लोन लेना चाहता है तो उसे बिना ब्याज दर के लोन उपलब्ध कराया जाए व शिक्षित दिव्यांगजनों को सरकारी विभागों में पद सृजित किये जाए
अगर दिव्यांगजन ई रिक्शा चला रहा है तो उनके रिक्शा में लगने वाला कर टैक्स माफ किया जाए
दिव्यांगजनों के बिजली बिल की दरों को कम किया जाए, अगर दिव्यांगजन बीमार या घातक बीमारी से पीड़ित चल रहे हैं तो उनको मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, जो दिव्यांगजन 20% दिव्यांग है उनको भी पेंशन दिए जाने की क़वायद सुरु की जाये
इन 10 सूत्रीय समस्याओं को लेकर दिव्यांगजनों नें ज्ञापन के माध्यम से और बताया इन समस्याओं का हल होने से दिव्यांगजन काफी राहत महसूस करेंगे व समस्त दिव्यांगजन आपके आभारी रहेंगे इस दौरान अतीकु रहमान समाजसेवी, इरशाद अहमद,अकरम अली,अबरार हुसैन,शाहिदा,राकेश राय,अब्दुल हसन,अकबर हुसैन,राकेश, शरद,निज़कात,कुमार सेन,सुमित,निसाद,नाज़िर, रुबीना,रहमत,कलीम,धीरेन्द्र चंद,समीर,मुकीम,अमजद, कमल,सूरज कपिल आदि दिव्यांगजन मौजूद रहे