Connect with us

Uncategorized

नैनीताल : कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर यह रहेगा हल्द्वानी शहर रुट प्लान, देखिए

नैनीताल। 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

👉 शहर हल्द्वानी से कैंचीधाम जाने वाले समस्त वाहन भीमताल मोड से बाया भीमताल होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ० रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 कैचीधाम स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार, शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। अति आवश्यक सेवा वाले वाहन स्वामीयों / चालकों से अनुरोध है कि आवश्यक वस्तुओं (दूध, सब्जी आदि) की पूर्ति छोटे/हल्के वाहनों से करने का कष्ट करें।

👉 समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के कैंचीधाम स्थापना दिवस के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बी एस कोश्यारी के घर पहुंचे सीएम धामी, दिवाली की दी शुभकामनाएं

👉 हल्द्वानी से कैचीधाम जाने वाले श्रृद्धालु/पर्यटकों की सुविधा हेतु रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी/काठगोदाम व रेलवे स्टेशन हल्द्वानी / काठगोदाम से शटल बस सेवा चलाई जायेगी। पुलिस आम जनसमान से अपील करते हुए कहा कि कृपया शटल बस सेवा का लाभ उठाने का कष्ट करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News