उत्तराखण्ड
डीएवी के छात्र बैठे धरने पर, हरदा का मिला समर्थन
देहरादून।यहां के डीएवी कॉलेज के छात्र अपनी मांग को लेकर बुधवार को लेकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। डीएवी के छात्रों ने करनपुर और कॉलेज मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किया जिससे वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। छात्रों की मांग है कि छात्र संघ चुनावों की इजाजत मिले. छात्रों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव से कोरोना नहीं फैल रहा तो छात्र संघ चुनाव से कोरोना कैसे फैल सकता है। उन्होंने सरकार के खिलाफ रोष जताया और कॉलेज में चुनाव की अनुमति देने की मांग की।वहीं डीएवी के छात्रों को हरीश रावत का समर्थन मिला। हरीश रावत डीएवी के छात्रों के समर्थन और छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर राजपुर रोड़ स्थित गांधी पर में मौन व्रत पर बैठे। इस दौरान हरीश रावत के साथ गरिमा दसौनी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।