कुमाऊँ
गांव के रास्तों में लगा गन्दगी का अंबार
दन्य। क्षेत्र में गंदगी से ग्रामीण परेशान। विकास खंड धौलादेवी के दन्या बाजार से दर्जनों गांवो को जोड़ने वाले रास्ते में बाजार के कुछ लोगो द्वारा गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है। गांवो की ओर जाने वाला पैदल रास्ता जो दन्या- गुणादित्य तक के दर्जनो गांवो को जोड़ता है। दन्या बाजार से लगभग एक किलोमीटर दूर रास्ते के किनारे तमाम गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है। जहा गंदगी व अन्य अवशिष्ट पदार्थ को बोरों में भरकर छोड़ दिया जाता है। यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को ये गंदगी भरा रास्त छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र में पानी के स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं जिनमें कई प्रकार के वायरस उत्पन्न होकर कई बीमारियों जन्म दे रहे हैं।
ग्रामीण रास्ते मे गंदगी डालने वाले लोगों से आक्रोशित है। एक ओर सरकार लगातर स्वच्छता मिशन के तहत करोड़ो रूपये खर्चे कर रहे हैं। जिसमे कूड़े के निस्तारण के लिए गांव गांव में कूड़ेदानों की व्यवस्था सरकार करती आ रही है। लेकिन कुछ लोगों की वजह से साफ सुथरी जगह को दूषित किया जा रहा है। क्षेत्र में रहने वाले गांवों में दन्या, गौली, लामापौली, सांगड सहित अन्य गांव शामिल है। लक्ष्मी शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज जोशी ने बताया बाज़ार के कुछ लोगों द्वारा गंदगी इस पैदल रास्ते के किनारे डाली जा रही जो क्षेत्र को भी दूषित कर रहा है।
समाजिक कार्यकर्ता ने गोविंद गोपाल ने बताया क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए उच्च अधिकारियों से बात की गई थी लेकिन भू माफियाओं के द्वारा जंगलों में कूड़ा डालकर जलाने का किया गया। और सरकार को कूड़ा निस्तारण की भी कार्यवाही नही करने दी गई। इस तरह क्षेत्र में कोई भी कही गंदगी फैला रहा है।जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है ।