उत्तराखण्ड
रोजगार गारंटी यात्रा के तीसरे दिन रानीखेत पहुंचें कर्नल अजय कोठियाल
रानीखेत। आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हमारी सरकार 6 माह के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरी देंगी। इसी के तहत कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में रोजगार गारंटी यात्रा तीसरे दिन केएमयू स्टेशन से रोड शो कर सदर बाजार, खड़ी बाजार व विजय चौक होते हुए गाँधी चौक, रानीखेत पहुंचे। जिसके बाद कर्नल अजय कोठियाल ने एक आम सभा को सम्बोधित करते हुए रोजगार गारंटी के बारे में जानकारियां दी।
कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि जब अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं तो सभी पार्टियों को दर्द हो रहा है, क्योंकि इन्होंने युवाओं को सिर्फ ठगा ही हैं। आम आदमी पार्टी जो कहती हैं उसे पूरा करके ही रहती हैं। हमारी पार्टी बिना होम वर्क के आती ही नहीं हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में 60,000 से अधिक सरकारी पद खाली है, जिनमे आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही भर्तियां निकाली जाएगी और उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम खोला जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि उत्तराखण्ड में कोई पार्टी जनता के सुझाव पर अपना घोषणा पत्र बनाएगी। हमारी पार्टी अभी से ही जनता के सुझाव पर अमल कर उनको जमीनी स्तर पर सुधारने की कोशिश कर रही है। शुरुआती दौर में जनता की राय पर हमने बिजली के विषय पर बात कर, जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया। इसी प्रकार जनता की राय पर हमारी पार्टी सभी 70 विधानसभाओं में जाकर रोजगार विषय पर रोजगार गारंटी यात्रा चलाएगी, जिसमें जनता को बताएगी कि आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कार्य करेगी।
हमारी यह यात्रा नैनीताल से शुरू होकर सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी और जनता को बताएगी कि हमारी पार्टी किस प्रकार रोजगार के संबंध में कार्य करेगी। हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक 5 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। सरकारी व गैर सरकारी विभागों में उत्तराखंड के युवाओं को 80 प्रतिशत नौकरियां दी जाएगी। हमारी सरकार बनते ही इसके लिए एक अलग मंत्रालय बनाएगी, जो पलायन को रोकने और युवाओं को रोजगार देने के लिए ही कार्य करेगी।
कर्नल अजय कोठियाल ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि हमारी पार्टी के इस वादे से बीजेपी-काँग्रेस को ही दर्द हो रहा है, क्योंकि इन दोनों दलों ने आज तक सिर्फ अपने रिश्तेदारों को ही रोजगार दिया है। जिस प्रकार काँग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अपने बच्चों व रिश्तेदारों को रोजगार दिया है।
आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों के पदों पर नेताओं के बच्चों को चोर दरवाजे से नहीं घुसने दिया जाएगा, उसके बाद सरकारी नौकरियों पर उत्तराखंड का आम युवा अपनी दावेदारी करेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव लोचन, कुमाऊं प्रभारी जितेन्द्र फुलारा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश जोशी, संजीव जोशी, शेखर चन्द्र, प्रशान्त बिष्ट, नज़ीर खान सहित रानीखेत विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र से आए अनेकों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुमाऊं मंडल भूपेश उपाध्याय ने किया।