Connect with us

उत्तराखण्ड

शेरनाला उफान पर,बही कार,बाल-बाल बची जान,देखें वीडियो…

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाला अचानक उफानपर आ गया, जिसमें एक कार ताश के पत्ते की तरह बह गई। बताया जा रहा है कि चोरगलिया में अचानक उफान में आए शेर नाले यह तस्वीरें हैं।

गनीमत यह रही कि कार चालक सही समय पर कार्य उतर गया। लेकिन कार तेज बहाव में बहती चली गई हालांकि नदी के उफान पर आने से बह गई। पुलिस ने दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया है और पानी के पान को कम होने का इंतजार किया जा रहा है।

पिछले साल भी इस नाले में इसी प्रकार की कई और घटनाएं हुई लिहाजा पुलिस लगातार लोगों से रिस्क न लेने की अपील करती आ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  U19 Asia Cup में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, 56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी-

More in उत्तराखण्ड

Trending News