कुमाऊँ
गुरुवार से होगा दस दिवसीय कुमाउ महोत्सव का आगाज
शंखनाद प्रतियोगिता में संध्या वन्दन के साथ सांस्कृतिक मंच में विधिवत श्रीगणेश
-नवीन विष्ट
अल्मोड़ा। कुमाउं महोत्सव गुरुवार का प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक झांकी के साथ आगाज होगा। 26 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलने वाले महोत्सव में सायं 4 बजे ओपन माइक मैं अपनी योग्यता का नवोदित प्रतिमाएं प्रर्दशन करेंगी। वहीं जी आई सी परिसर में गोधूलि की बेला में शंखनाद प्रतियोगिता में संध्या वन्दन के साथ विधिवत महोत्सव का श्रीगणेश होगा। यह जानकारी श्रीराम सांस्कृतिक एवम् सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने दी, उन्होंने बताया कि इस बार नृत्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को एक चाँदी के बासुरी के साथ ग्यारह हजार रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया है। इसके अतिरिक्त विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 11 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी। तीन श्रेणीयों में पुरस्कार की धनराशि द्वितीय पांच हजार तृतीय तीन हजार रखा गया है।
प्रथम दिवस प्रातः 11 बजे चौघानपाटा से साइकिल व सांस्कृतिक सद्भावना यात्रा, मैराथन नगर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः चौघानपाटा में समापन होगा। दस दिनों तक चलने वाले महोत्सव में अतिथि कलाकारों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। खेल प्रतियोगिता के संयोजक हरीश बिष्ट ने बताया कि हॉकी, बालीबॉल, बाक्सिंग सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक आयोजन में ख्यातिलब्ध कलाकारों के साथ अनेक लोकगायक अपनी प्रस्तुति देंगे मुख्य रूप से 27 अक्टूबर को इन्दर आर्या, मनोज आर्या, श्वेता माहरा, 28 को कश्मिा साह, रूहान भारद्वाज, करन जोशी केदारनाथ, 29 को जैली काइ तामिन, हर्ष काफर, रूचि आर्या और नाजिम की प्रस्तुति रहेगी। 30 अक्टूबर को हिमहंस की प्रस्तुति के अतिरिक्त अन्डर 15 वाद्ययंत्र प्रतियोगिता होगी 31 को गौरव मनकोटी वॉइड कवि सम्मेलन, गुश्मेस्वर महिला समिति
का कार्यक्रम 1 नवम्बर गजेन्द्र राणा, नवीन बिष्ट और सांची वर्मा की प्रस्तुति होगी। 2 नवम्बर को माया उपाध्याय, ज्योति भट्ट, प्रियंका भट्ट, 3 को ममता भारद्वाज, मुकेश मेहता, शारदा पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति 4 को एसी भारद्वाज, गर्वीत तिवारी हर्षित कुमार की प्रस्तुति । 5 नवम्बर को समापन दिवस पर ललित मोहन फौजी की पेशकश, राधा तिवारी, लावन्या मठपाल के गीतों की प्रस्तुति होगी। इस मौके पर महोत्सव के मुख्य संयोजक एड. शेखर लखचौरा, डा सन्तोष विष्ट, अमरनाथ सिंह नेगी, हर्षिता तिवारी, शगुन त्यागी, पंकज ” भगत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।