Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर – दयानंद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट,काजल रानी ने प्रतिभाग किया गया। विद्यालय संस्थापिका गायत्री कृपा द्वारा मुख्य अतिथि काजल रानी न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर का बैच अलंकृत कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी विजेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि दस अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता है कि सकारात्मक सोच है तो मानसिक बीमारी दूर है, और जो शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ है, वही सुखी हैं।

विद्यालय प्रबंधक *डा. मनुश्रवा आर्य ने बताया कि आधुनिक समय में तनाव, चिंता, डिप्रेशन तथा मानसिक समस्या से लाखों लोग प्रभावित हैं। मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए कुछ सरल उपाय है , जैसे संतुलित सात्विक आहार लेना, नींद लेना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, ध्यान और योग का अभ्यास करना, परिवार -मित्रों से जुड़े रहना आदि हमें मानसिक रूप से मज़बूत बनाते हैं* ।
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दयानंद इंटर कालेज को नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*।
प्रबंधक जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वालंटियर, अग्निवेश, योगिता, दीपा, नेहा, शिवानी, प्रियंका, संदीप, नितेश, मुकेश आदि उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड खत्म, राज्यपाल ने दी अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को मंजूरी

More in Uncategorized

Trending News