Connect with us

उत्तराखण्ड

एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले दो दिन इन जिलों में बारिश के आसार

प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगस्त के आखिरी दो दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने छह जनपदों के लिए बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 30 और 31 अगस्त को देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों में बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

एक और दो सितंबर को भी बारिश के आसार
वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने एक और दो सितंबर के लिए भी रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के लिए भारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश से राहत मिलने के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेशभर में बारिश से राहत मिल सकती है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं का असर कम हुआ है। हालांकि सितंबर में शुरुआत के कुछ दिन कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही

More in उत्तराखण्ड

Trending News