कुमाऊँ
03.23 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
टनकपुर। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन्स के निर्देशन में जनपद चम्पावत में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत मनिहारगोठ रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त मंगल सिंह पुत्र कल्लू सिंह, निवासी लाल ईमली पड़ाव,थाना टनकपुर उम्र-28 वर्ष के कब्जे से 03.23 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना टनकपुर में मु.FIR NO-09/22 अंतर्गत धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप.नि.त्रिभुवन जोशी थाना टनकपुर,कानि. अजय कुमार, कानि.दीपक कार्की शामिल थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















