कुमाऊँ
कार भिड़ंत में एक की मौत तीन घायल, एक सकुशल बचा
गदरपुर। विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से तेज रफ्तार कार की भिड़ंत हो गई।इस दुर्घटना में कार सवार पांच युवकों में से एक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और एक युवक सकुशल बच गया। गंभीर रूप से घायलों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 11:15 बजे नगर के वार्ड नंबर पांच में रहने वाला गौरव पाहुजा उर्फ गौरू अपने साथी वार्ड नंबर 10 निवासी अमन पसरिचा, वार्ड नंबर सात निवासी वंश शर्मा व सोनू तागरा तथा कैलाशपुर निवासी विशाल तनेजा के साथ कांग्रेस नेता अनिल सिंह की कार से घर लौट रहे थे। जब कार सवार युवक महतोष में एनएच 74 पर बने कट के पास पहुंचे जो अचानक विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से भिड़त हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार चला रहा गौरव पाहुजा उर्फ गोलू, अमन पसरिचा, वंश शर्मा व विशाल तनेजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए रुद्रपुर भेजा। इस दौरान गौरव पाहुजा उर्फ गौरू की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अमन पसरिचा, वंश शर्मा व विशाल तनेजा को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दुर्घटना में कार में सवार दीपक तागरा सकुशल बच गया। दुर्घटना के बाद चालक चेसिस वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर महतोष चौकी के परिसर में खड़ा कराया है।