उत्तराखण्ड
एक रात में बदल गई दुल्हन,जानिए क्या है मामला
बाजपुर। यहां दूल्हे की शादी छोटी बेटी से तय हुई और निकाह दूल्हे की उम्र से 25 साल बड़ी तलाकशुदा से करा दिया। मामला तब खुला जब मुंह दिखाई की रस्म अदा हुई। दूल्हे से 25 साल बड़ी दुल्हन देख हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक बरहनी निवासी शेर मोहम्मद पुत्र गुच्छन ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने बेटे इकबाल की शादी बिना दान दहेज के दोराहा बाजपुर निवासी सबीना पुत्री तालिब के साथ तय की। निकाह में तालिब व उसके परिवार वालों ने धोखे से सबीना की जगह अपनी तलाकशुदा बेटी मिशरा उर्फ शौकीन उर्फ नन्हीं के साथ इकबाल का निकाह करा दिया।जब निकाह के बाद घर में महिलाओं ने मुंह दिखाई की रस्म अदा की तब पता चला कि दुल्हन बदल चुकी है और इकबाल से करीब 25 साल बड़ी है तो परिजनों को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।इसके बाद मामले में कई पंचायतें हुई लेकिन हल नहीं निकला। शेर मोहम्मद ने कहा कि आरोपित उसके पुत्र को जबरदस्ती ले गए हैं और अपने घर में रखा हुआ है मामले की शिकायत करने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।