Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

पर्यटकों का एक वाहन पलटा, दूसरा गिरा खाई में,हादसे में 5 की मौत 15 घायल

बागेश्वर। जिले के कपकोट क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया, यहां एक टूरिस्ट वाहन सड़क पर पलटा, तो दूसरा उससे टकराकर गहरे खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में 5 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी पर्यटक यहां घूमने आए हुए थे। मरने वालों में अधिकांश पर्यटक बंगाल के बताये जा रहे हैं। फिलहाल अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है।
जानकारी के मुताबिक कपकोट तहसील के अंतर्गत शामा-तेजम मोटरमार्ग के बेटोप गधेरे के समीप टेम्पो ट्रैवल संख्या uk 04 TA 1755 मुनस्यारी से शामा तेजम मोटरमार्ग होते हुए कौसानी की ओर आ रही थी। बेटोप गधेरे के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में टूरिस्ट वाहन असंतुललित हो गया और वहीं सडक़ पे पलट गया।

इसी बीच उसके पीछे मुनस्यारी से कौसानी को आ रहा दूसरा पर्यटक वाहन संख्या uk 04 TA 1376 पलटे वाहन से टकराते हुए खाई में जा गिरा। इस हादसे में 05 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को कपकोट तथा जिला चिकित्सालय लाया जा रहा।

दीपक मेहता, बागेश्वर

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ भूस्खलन,वैकल्पिक मार्ग से जा रहें यात्री
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News