Connect with us

Uncategorized

पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरने से कार सवार एक की हुई मौत जबकि तीन अन्य गंभीर घायल

मीनाक्षी

नैनीताल । यहां घूमने जा रहे सैलानियों की कार रात के अंधेरे में नैना गांव से आगे गहरी खाई में गिरने से कार सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गईं जबकि तीन लोग गंभीर घायल है। पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को हॉस्पिटल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 2बजे दिनांक डायल 112 से चौकी ज्योलीकोट में सूचना मिली कि एक गाड़ी नैना गांव से आगे गहरी खाई में गिर गई है तथा कॉलर अपना लोकेशन भी नहीं बता पा रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना तल्लीताल व चौकी ज्योलीकोट से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा मौके से घायलों को फायर सर्विस, एसडीआरएफ की मदद से 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को ऊपर सड़क पर लाकर 108 (दो वाहन) की मदद से बी0डी0 पाण्डेय हॉस्पिटल मल्लीताल पहुंचाया। जिसमें उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा एक को मृत घोषित किया गया। रेस्क्यू करीब 3 घंटे चला। खाई में गिरे वाहन संख्या में UP25 DD 4750 (वैगन आर) गाड़ी थी जिसमें चार लोग सवार थे। सभी को बी0डी0 पाण्डेय हॉस्पिटल पहुंचाया। चारों व्यक्ति बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे। घायलों में युवराज पुत्र कपिल निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 17 वर्ष, पारस रस्तोगी पुत्र कैप्टन रस्तोगी निवासी बड़ा बाजार बड़ी भौनपुर उम्र 18 वर्ष, आलोक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 42 वर्ष(ड्राइवर) जबकि मौजूम पुत्र नमालूम निवासी बड़ा बाजार महौला खननू बरेली उम्र 26 वर्ष की मौत हो गईं। जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल, उoनिo अविनाश मौर्य, उoनिo सतीश उपाध्याय, का0 मलकीत कंबोज, चनी राम, हो0गा0 मोहित कैड़ा, पी0आर0डी0 विपिन चंद्र के साथ ही राजस्व टीम, फायर सर्विस व एसडीआरफ़ व 108 टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में बर्फबारी से गुलजार हुई वादियां

More in Uncategorized

Trending News