Connect with us

उत्तराखण्ड

अपर निजी सचिव के पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

समूह-ग के तहत अपर निजी सचिव के 257 पदों पर भर्ती आवेदन मांगें गए है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वही, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय भर्ती के तहत विभागों का विकल्प भरने का मौका दिया है।बता दें कि आयोग ने समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती के लिए 17 सितंबर को विज्ञापन जारी किया था। विभिन्न विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर है। आवेदन में संशोधन के लिए 18 से 21 अक्तूबर के बीच का समय दिया जाएगा। जिसके बाद परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर रखी गई है। परीक्षा के लिए जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल : मां की उंगली पकड़ कर चल रहे मासूम की दर्दनाक मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News