Uncategorized
हल्द्वानी में पालतू कुत्तों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल का महापौर ने किया शुभारंभ
मीनाक्षी
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने पालतू कुत्ता मालिकों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को ऑनलाइन पालतू कुत्ता पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने इस पोर्टल का लोकार्पण किया, जिसके माध्यम से अब शहर के नागरिक अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण घर बैठे कर सकेंगे। पोर्टल पर QR कोड स्कैन कर आवेदन, नवीनीकरण और पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।इस अवसर पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेश कुमार और सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट भी मौजूद रहे। महापौर ने बताया कि यह व्यवस्था पालतू कुत्ता मालिकों को बार-बार नगर निगम के चक्कर लगाने से निजात दिलाएगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व सरल बनेगी। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि 30 सितंबर तक पंजीकरण न कराने वालों पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जाएगा। पालतू कुत्ता मालिक निगम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।



