उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले 15 अप्रैल से, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन
उत्तराखंड में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले 15 अप्रैल से शुरू होंगे। शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है, जो अनिवार्य स्थानांतरण के दायरे में आते हैं। यह सूची विभागीय वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी, जबकि शिक्षकों को 20 अप्रैल तक अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन और वरीयता विकल्प जमा करने होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती के अनुसार, तबादला नीति के तहत उन्हीं शिक्षकों को स्थानांतरित किया जाएगा, जिन्होंने सुगम या दुर्गम क्षेत्र में अपनी निर्धारित सेवाकाल अवधि पूरी कर ली है। स्थानांतरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसे ऑनलाइन किया गया है, जिससे शिक्षकों को रिक्त पदों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
शिक्षा विभाग अनिवार्य स्थानांतरण वाले शिक्षकों की सूची जारी करने के साथ-साथ रिक्त पदों का विवरण भी उपलब्ध कराएगा। हर शिक्षक को 10 स्थानांतरण विकल्प देने का अवसर मिलेगा, जिसे वे प्राथमिकता के आधार पर चुन सकते हैं। इसके अलावा, शिक्षक अपने स्तर पर भी रिक्त पदों की जानकारी जुटाकर उसे स्थानांतरण विकल्पों में शामिल कर सकते हैं।
शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे रिक्त पदों की जानकारी की स्वयं पुष्टि कर लें और 20 अप्रैल तक अपने आवेदन मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दें। इसके बाद, 30 अप्रैल तक यह आवेदन निदेशालय को भेजे जाएंगे, जो विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से आगे बढ़ाए जाएंगे।
















