उत्तराखण्ड
व्यवस्थाओं की पहली ही बारिश में खुली पोल, चार घंटे तक यातायात रहा बाधित
नैनीताल। सोमवार को सीजन की पहली बारिश में ही मानसून की तैयारियों को लेकर प्रशासन की पोल खुल गई नगर में सोमवार सुबह से ही लगभग चार घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश होती रही जिसके कारण नैनीताल हल्द्वानी मार्ग हनुमानगढ़ी तीन मूर्ति के समीप पूर्व में बाधित मार्ग में अचानक ढेर सारा मलबा आने से सुबह यातायात बाधित हो गया।
इस दौरान सड़क की दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई वही स्कूली बच्चों को ही घंटों मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा बमुश्किल प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी को बेचकर लगभग 8:30 बजे सड़क मार्ग से मलव हटाया गया और फिर यातायात सुचारू हो पाया।