कुमाऊँ
आज से शुरु हुआ इंटर सिटी बस का संचालन
रूद्रपुर। डीडी चौक स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल पार्क से सिडकुल होते हुए हल्द्वानी, दिनेशपुर के लिए इंटर सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मेयर रामपाल सिंह और आरटीओ संदीप सैनी व सिडकुल इंटर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर इंटरसिटी बस को रवाना किया।
इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि इंटरसिटी बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। खासकर सिडकुल में आवागम करने वालों के लिए यह सेवा वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि सिडकुल जाने के लिए अब वाहन का इंतजार नहीं करना होगा। एक बस जाने के तुरंत बाद दूसरी बस यात्रियों की सेवा के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इंटर सिटी बस सेवा की जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। नई सेवा के तहत अब डीडी चौक स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल पार्क से हल्द्वानी रोड पर सिडकुल चौराहे से होते हुए सिडकुल पानी की टंकी से ट्रांजिट कैम्प ढाल से होकर वापस उसी मार्ग से हल्द्वानी/दिनेशपुर तक संचालित की जायेगी। कुछ बसें सिडकुल पानी की टंकी से ट्रांजिट कम्प् ढाल होकर वापस उसकी मार्ग से डीडी चौक पहुंचेंगी।
उन्होंने सभी बस चालकों से यातायात नियमों का पालन करने एवं बस निर्धारित स्थान पर ही खड़ी करने को कहा। इस दौरान एसएसपी ने बस यूनियन के स्टॉपेज का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एच पी तिवारी, विनय श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा, श्रीकर सिन्हा, पीसी बिष्ट, अनूप सिंह, संजीव तोमर, राजेश मिश्रा आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।