Connect with us

Uncategorized

ऑपरेशन रोमियो: 29 मनचले गिरफ्तार, महिलाओं की सुरक्षा और नशे पर सख्ती

मीनाक्षी

हल्द्वानी: महिलाओं की सुरक्षा और नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया। अभियान के तहत हल्द्वानी के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और बिना कारण रात में घूमकर अशांति फैलाने वाले 29 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गई।महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए नैनीताल पुलिस ने सख्त कदम उठाए। बीती देर शाम एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी शहर के कई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखानी, काठगोदाम, भोटियापड़ाव, ठंडी सड़क, गुरुनानक पुरा पार्क, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने अमृताश्रम, ब्लॉक, कुसुमखेड़ा तिराहा और मैग्गी प्वाइंट जैसे इलाकों में भी कार्रवाई की।गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई। साथ ही भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई। परामर्श के बाद सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। ऑपरेशन रोमियो के तहत यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नशा करने वालों पर कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर निगम के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को घर से ले गए विपक्ष वाले, पहाड़ी आर्मी ने कोतवाली में सौंपी तहरीर

More in Uncategorized

Trending News