कुमाऊँ
हरेला क्लब की ओर से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन
टनकपुर – हरेला क्लब की तरफ से 16 वॉ निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का दिन रविवार को समापन हो गया आपको बता दें उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अंतिम दिन 250 ओपीडी एवं 80 मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किये वही निशुल्क चश्मे, दवाइयां, एवं फल भी वितरण किये गए समापन कार्यक्रम में डॉ T.D रखोलिया, डॉ D. S नेगी,नेत्र विशेषज्ञ राजवीर सिंह, राकेश पाल, R. P पुनेठा, अनिल गढ़कोटी, सिस्टर सुनीता, वार्ड बॉय कर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र चंद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल