Connect with us

उत्तराखण्ड

विपक्ष ने किया भू कानून का समर्थन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड में भू कानून का मुद्दा गरमाता जा रहा है। वहीं अब विपक्ष भी भू-कानून के समर्थन में उतर गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भू कानून उत्तराखंड राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस मुद्दे को लेकर हम आगामी विधानसभा सत्र में जरूर उठाएंगे। मीडिया से वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भू कानून उत्तराखंड राज्य के लिए बेहद जरुरी है। राज्य सरकार ने भू कानून को लेकर एक कमेटी गठित की है जिसकी रिपोर्ट सरकार के पास आएग। उन्होंने कहा की पहाड़ में कृषि और बागवानी की जमीनों को सरकार द्वारा अपने चेहतों को दिया गया है। जिसका व्यावसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है। जो पूरी तरह से गलत है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ हो या मैदान इन सभी जगहों पर कृषि और बागवानी की जमीनों का इस्तेमाल व्यावसायिक रूप में हो रहा है। जिसकी जांच होनी बेहद जरूरी है की आखिर वह जमीन किन लोगों के हाथों में गई है। उसका क्या उपयोग हो रहा है। आर्य ने कह कि आने वाले विधानसभा सत्र में विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार से सवाल जरूर करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अवैध चरस के साथ एक युटुबर गिरफ़्तार,रिमांड के लिए आगे की कार्यवाही जारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News