उत्तराखण्ड
आगामी पूर्णागिरि मेले में टैक्सी शटल सेवा टेंडर का विरोध
टैक्सी स्वामियों ने रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पर्वत् प्रेरणा संवाददाता
टनकपुर ( चम्पावत )। विनोद पाल
आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले श्री माँ पूर्णागिरि मेले को लेकर ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक प्रस्तावित शटल टैक्सी सेवा के नाम पर जिला पंचायत द्वारा की जा रही टेंडर प्रक्रिया का श्री माँ पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। गुरुवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में टैक्सी वाहन स्वामियों ने पैदल रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान टैक्सी स्वामी पुरानी मेला टंकी स्थित टैक्सी स्टैंड से तहसील कार्यालय तक पैदल रैली निकालते हुए पहुंचे, जहां भारी हंगामे के बीच मेला मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके पश्चात टैक्सी स्वामी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचे, जहां प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को ज्ञापन की प्रतिलिपि दी गई।
एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 से माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान ठुलीगाड़-भैरव मंदिर मार्ग पर टैक्सी संचालन के नाम पर जिला पंचायत द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से अवैध वसूली की जाती रही है। इस पर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने 6 मई 2024 को रोक लगाते हुए टैक्सी वाहनों के निर्बाध संचालन के आदेश दिए थे। इसके बावजूद जिला पंचायत द्वारा शटल सेवा के नाम पर पुनः टेंडर प्रक्रिया लाने की तैयारी की जा रही है, जो न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन और गरीब टैक्सी वाहन स्वामियों के शोषण का प्रयास है।
एसोसिएशन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शटल सेवा के नाम पर टेंडर प्रक्रिया और स्थानीय टैक्सी वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली पर रोक नहीं लगाई गई, तो संगठन पुनः माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होगा।
























