Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते दिन से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा, जिससे जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए आज भी बारिश की संभावना जताई है और साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। वहीं, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में ओलावृष्टि और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं का पूर्वानुमान है। नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है।

राजधानी देहरादून में शुक्रवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मसूरी में गुरुवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तापमान में भारी गिरावट के कारण ठंड बढ़ गई है, जिससे खासकर किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम की यह तल्खी अभी कुछ और दिन बनी रह सकती है, जिसे देखते हुए प्रशासन और आम जनता दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News