कुमाऊँ
स्कूलों को बंद करने के आदेश को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरस्त
रिपोर्टर -भुवन ठठोला
नैनीताल । खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर 10 अप्रैल को सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश को निरस्त कर दिया।
ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर 10 अप्रैल को सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों को बंद रखने को कहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। सभी बोर्डिंग स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से ईस्टर की छुट्टी के बाद दस की जगह 11 तारीख को हॉस्टल के बच्चों को वापस बुलाने को कहा गया है।
नैनीताल जिले में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एक आदेश जारी किया था।
आदेश में कहा गया है कि आगामी 10 अप्रैल को सभी स्कूलों को बंद रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। आदेश में विद्यालयों को बन्द रखने का कोई कारण नही दिया गया था। माना जा रहा है कि दस अपैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचने वाले हैं। उनका हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम तय है। वो शाम तीन बजे पंत पार्क में योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ।
आनन फानन में प्रशासन के निर्देशन पर जिला खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त आदेश को निरस्त कर दिया है। इस आदेश के बाद अब सभी स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन बोर्डिंग स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि वो ईस्टर के बाद लौट रहे परिजनों से संपर्क करे कि वो दस की जगह 11 को स्कूल में बच्चों को बोर्डिंग करें तांकि वो शहर में अनावश्यक जाम से बच सकें।