कुमाऊँ
ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन
विकासखंड धौलादेवी में ब्लॉक स्तरीय सपनो की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक,स्वरचित कविता, निबंध,शैक्षिक स्टॉल प्रदर्शनी व सर्वश्रेष्ठ एस एम सी पुरस्कार में जूनियर हाईस्कूल बागपाली प्रथम रहा। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में जूनियर बागपाली सर्वोच्च स्थान बनाने में सफल रहा।
लोकनृत्य में तलचौना प्रथम व पेंटिंग में जूनियर धसपड प्रथम रहा। प्राथमिक वर्ग के लोकनृत्य में प्राथमिक तलचौना,पेंटिंग में चेलछीना, स्वरचित कविता में दुनाड़,नुक्कड़ नाटक में चिलकुजेली प्रथम रहा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने कहा कि प्रतिभागियों को परिणाम की चिंता किये बगैर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए।
इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और दूर दराज के बच्चों को ब्लॉक व उससे आगे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर खंडशिक्षाधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, शिक्षक हेमचन्द्र भट्ट,नवीन जोशी, हरीश पांडे,कमलेश पांडे, योगेंद्र रावत, दिनेश आर्या, दीपक कुमार, राजेन्द्र सिंह बिष्ट,बसंत बल्लभ, विनोद जोशी, ठाकुर चंद्र,प्रतिभा रौतेला, पुष्पा जोशी, मीना रावत, दीक्षा पंत, धनेश्वर कुमार, कुसुमलता, मंजुश्री वर्मा, प्रकाश चंद्र, नीता नयाल, चन्द्र प्रभा फर्त्याल,प्रदीप पाठक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता-खजान पांडे, भनौली