कुमाऊँ
“राष्ट्रीय वन शहीद दिवस” का आयोजन
नैनीताल। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल द्वारा आज शहर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में “राष्ट्रीय वन शहीद दिवस” के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड वन विभाग से संतोष गिरी गोस्वामी मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री गोस्वामी द्वारा वनों के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया तथा वनों को कैसे बचाया जाए इसके बारे में लोगों को जानकारी दी गई। अपने उद्बोधन में स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता द्वारा वनों का महत्व और उसके संरक्षण के बारे में बताया ।
कार्यक्रम में विभाग द्वारा “वनों का महत्व” पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्रों में प्रथम स्थान राहुल आर्य कक्षा 12 बी द्वितीय स्थान साक्षी आर्य कक्षा 12वीं सी व तृतीय स्थान नकुल देव कक्षा 12 ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विभाग द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विभाग के गोपेश सिंह बिष्ट आनंद सिंह बिष्ट व अन्य सभी विभागीय कलाकारों के साथ मुख्य अतिथि वविशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान विभागीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम का संचालन विभाग के कलाकार गोपेश सिंह बिष्ट ने किया। उक्त जानकारी भारतीय सूचना सेवा क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के द्वारा दी गई।