उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेले को लेकर गोष्टी का आयोजन
टनकपुर। आगामी 19 मार्च से शुरू होने जा रहे पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर टनकपुर व बनबसा के टैक्सी, टुकटुक, ट्रैक, खनन, क्रेशर व शक्तिमान यूनियन तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त गोष्टी के माध्यम से सभी को बताया गया कि पूर्णागिरी मेले के दौरान निम्न बातों का विशेष ध्यान रखा जाए।
१-मेला क्षेत्र में चलने वाले सभी वाहनों का फिटनेस पूर्ण रूप से सही होना चाहिए.
२- गाड़ी के सभी दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
३- कोई भी वाहन चालक ओवर स्पीड/ ओवरलोड वाहन नहीं चलाएगा तथा टैक्सी वाहनों में निर्धारित मात्रा से अधिक सवारियां नहीं बैठाई जाएंगी। ४- नशे में कोई वाहन नहीं चलायेगा।
५- भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा स्कूल टाइम पर खनन से संबंधित वाहन का आवागमन बंद रहेगा।
६- नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बताते चलें कि टनकपुर कोतवाली में सी.ओ.अविनाश वर्मा के आने के बाद पुलिस व्यवस्था में बहुत हद तक सुधार देखने को मिल रहा है।
उक्त गोष्ठी में टैक्सी,ट्रक,टुकटुक, खनन, क्रेशर,शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारीगण तथा प्रभारी निरीक्षक टनकपुर हरपाल सिंह व थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर