Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

विद्युतीकृत रामपुर-लालकुआं रेल खंड का औचक निरीक्षण

बरेली। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान ने आज मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ इज्जतनगर मंडल के नव विद्युतीकृत रामपुर-लालकुआं रेल खंड का ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् श्री खान ने लालकुआं से रामपुर तक गति परीक्षण भी किया। निरीक्षण स्पेशल लालकुआं से लगभग 66 किमी की दूरी 55 मिनट में पूरी कर रामपुर पहुंची। इस दौरान निरीक्षण गाड़ी को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य सितंबर माह 2021 में प्रारम्भ किया गया था, और इसकी अनुमानित लागत 75 करोड़ रुपए आई है।

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने रामपुर-लालकुआं रेल खंड के मध्य पड़ने वाले चमरऊआ एवं बिलासपुर रोड रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल,पैदल फुट ओवर ब्रिज, कर्व,समपारोें,पुलों,सब स्टेशन पाॅवरों का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला,मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर पंकज जैसवाल इरकान संजीव कुमार, कार्यकारी निदेशक इरकान सुभाष चंद्र सलाहकार इरकान डी.जी.प्रसाद सहित इरकान एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  रुड़की में एक घर में हुआ अग्निकांड, अफरा तफरी का माहौल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News