कुमाऊँ
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश
अल्मोड़ा। जिले के तिनैली मंगलता सड़क मार्ग में घटिया सामग्री लगाने से मार्ग जगह-जगह टूटने लगा है। इससे ग्रामीण गुस्साए हुये हैं। आपको बता दें कि मंगलता तिनैली सड़क मार्ग चार ग्राम सभा व पंद्रह तोको को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग है।पीएमजीएसआई के अंतर्गत बनाई जा रही 28 किलोमीटर की इस सड़क मार्ग में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री लगाई जा रही है। जिससे सड़क निरंतर टूटती जा रही है। रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलता त्तिनैली सड़क मार्ग को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा दीवार व कलमट व अन्य निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने के कारण मंगलता तिनैली सड़क मार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानियों का कारण बन गया है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व मुख्यमंत्री पोर्टल में भी सड़क को लेकर अनियमितता की शिकायत की थी।
इधर दो दिन से स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग के अनियमितता व घटिया सामग्री के चक्कर में सड़क मार्ग का रुका है। इस सड़क मार्ग का काम शुरू से कुछ न कुछ परेशानियों का कारण बना रहा।।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, समिति सचिव नन्दन राणा, समाजिक कार्यकर्ता कुन्दन सिंह राणा, प्रताप राणा एडवोकेट, गोबिंद सिंह राणा,हयात सिह बाणी, बहादुर सिंह बाणी, राम सिंह बाणी,हीरा सिंह राणा आदि लोगों ने इस सड़क मार्ग में घटिया सामग्री लगाने के बारे नाराजगी जताई है।