उत्तराखण्ड
कोरोना काल के समय चिकित्सालय में सेवा दे चुके आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सीएम धामी से लगाई गुहार
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग चंपावत के अलग-अलग चिकित्सालय में अपनी सेवा दे चुके आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने दुबारा से नियुक्ति दिए जाने के संबंध में टनकपुर मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय पहुंचकर कैदार बृजवाल नोडल अधिकारी को सीएम धामी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बता गया कि चिकित्सालय विभाग चंपावत में हाल ही में ICU संचालन हेतु PEJKS कंपनी के माध्यम से अनुभवहीन कर्मचारियों की भर्ती कराई गई है और जिन कर्मचारीयों नें अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए कोरोना काल में पूरी निष्ठा से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा दी है। उन अनुभवी कर्मचारियों को प्राथमिकता नहीं देते हुए नज़र अंदाज़ किया गया है।
अनुभवी आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुनील नरियाल नें बताया सीएम धामी से गुहार लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग में हमारी नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में आज केम्प कार्यालय टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम कैदार बृजवाल नोडल अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया है। इस दौरान वीरेंद्र शर्मा गीता,सुनील नरियाल आदि मौजूद रहे।