Connect with us

उत्तराखण्ड

रातों रात,आनन-फानन में रोड पर जेसीबी से क्यों बना दिए बड़े-बड़े गड्ढे, क्या थी मंशा

हल्द्वानी। काठगोदाम से 3 किलोमीटर आगे जो मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था वह रोड 3 दिसंबर को सुचारू रूप से चालू हो गई थी, यह कहना है वहां के ग्रामीणों का, लेकिन 3 तारीख की रात को आनन-फानन में इस रोड पर जेसीबी से बड़े-बड़े गड्ढे क्यों बना दिए गए।

ग्रामीणों का कहना है यह लाइव तस्वीरें आप ग्रामीणों की रोड पर चलते हुए बातों में सुन सकते हैं इस रोड पर जेसीबी द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं और ग्रामीण अपनी जान हथेली पर लेकर यह गहरे गड्ढों में उतर कर फिर उनके ऊपर चढ़कर रोड के दूसरी छोर तक पहुंच रहे हैं। आखिर क्या है अधिकारियों की मंशा।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड को सही कराने के नाम पर और अन्य मार्गों को खोलने के नाम पर अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का अंदेशा जताया जा रहा है। जिससे कि स्थानीय जनता परेशान हो जो ग्रामीण इन गड्ढों को पार कर जा रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों को गहरे गड्ढों में गिरकर मरने के लिए छोड़ दिया है। ग्रामीण में काफी आक्रोश है और उनमें सरकार और अधिकारियों के प्रति घोर नाराजगी देखी जा सकती है।

ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि कुछ मिलीभगत कर अन्य मार्गों को बनाने के नाम पर धन लाभ अर्जित करना चाहते हैं। इसलिए जो यह रोड कल सुचारू रूप से चालू हो गई थी उसको कल रात जेसीबी द्वारा बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह साजिश बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर में घुसा गुलदार, लोगों में दहशत

रिपोर्ट-शंकर फुलारा

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News