उत्तराखण्ड
ओवरटेक के चक्कर मैक्स बस से टकराकर डिवाइडर पर पलटी, 9 घायल
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – पूर्णागिरी दर्शन को जा रही बस और मैक्स की टक्कर से मैक्स सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गई ।मागलवार को अपरांत ककराली गेट के पास तड़ागी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर बस यूके pa 3776 श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि जा रही थी इस बीच पीछे से आ रही मैक्स यूके03ta 0170 ने बस को ओवरटेक कर बस के अगले हिस्से से टकराकर पैराफिट पर पलट गई जिससे मैक्स का टायर भी फट गया। जिसमें करीब बच्चों समेत 19 लोग सवार थे। बच्चों की चिक पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी गई ।108 की मदद से घायलों को उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां नौ लोगों का उपचार किया जा रहा है जिसमें सुशीला देवी 55 पत्नी स्वर्गीय दिनेश चंद्र, दिनेश राजपूत 35 पुत्र प्रेमराज सिंह, मानवती 60पत्नी प्रेमराज सिंह, रामबेटी 50 पत्नी दीपक सिंह, कृष्णा 8 पुत्री दिनेश कुमार रुबी 32 पत्नी दिनेश कुमार ,राकेश 34 पुत्र गोपीचंद , शिखा 14 पुत्री अवधेश पाल, वंशिका 14 पुत्री सुराज सिंह सभी कासगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिनका उपचार चल रहा है। इधर सुमन ने बताया कि वह कासगंज से ट्रेन से आए थे ट्रेन के बाद मैक्स से पूर्णागिरि जाने जा रहे थे तभी चालक को मना करने पर भी बहुत तेजी से वाहन चला रहा था। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं आई है ऐतिहासिक तौर पर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बच्चों समेत कुल 18 श्रद्धालु दर्शन को जा रहे थे । बच्चे सभी सुरक्षित हैं